BB 13 Weekend Ka Vaar Updates | 30 Dec 2019: Sidharth Shukla - Rashami Desai में हुई जबरदस्त लड़ाई

2021-02-22 4

Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Updates | 30 Dec 2019: इस हफ्ते बिग बॉस के घर में 'वीकेंड का वार', 'सोमवार का वार' बन गया. शो से बाहर हो चुकीं देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) एक बार फिर बिग बॉस के घर में आईं और उन्होंने घरवालों से तीखे सवाल पूछे. उन्होंने रश्मि देसाई (Rashami Desai) से अरहान खान (Arhaan Khan) संग उनके रिश्ते को लेकर सवाल पूछा. वहीं घर में एक और टास्क होता है. कॉलर ऑफ द वीक का कॉल आने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई के बीच फिर तीखी बहस छिड़ जाती है.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.